घर के नल से पानी की जगह निकला कुछ ऐसा कि देखकर पूर्व सैनिक के उड़े होश

घर में लगे पानी के नल से मरा हुआ सांप निकलने से जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की समीरपुर पंचायत...

घर के नल से पानी की जगह निकला कुछ ऐसा कि देखकर पूर्व सैनिक के उड़े होश

घर के नल से पानी की जगह निकला कुछ ऐसा कि देखकर पूर्व सैनिक के उड़े होश

घर में लगे पानी के नल से मरा हुआ सांप निकलने से जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में

बमसन ब्लॉक टौणीदेवी की समीरपुर पंचायत के संगरोह गांव में एक घर में लगे पानी के नल से मरा हुआ सांप निकलने से जल शक्ति विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। संगरोह गांव के पूर्व सैनिक भूप सिंह के घर में लगे नल में पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं आ रहा था। इसके बाद भूप सिंह ने फिटर को बुलाकर नल खुलवाया तो पाइप से मरा हुआ सांप निकला। भूप सिंह इससे घबरा गया और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय प्रधान चंद्रमोहन को दी। प्रधान चंद्रमोहन ने मौके पर पहुंच कर उक्त घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग के लोगों को शुद्ध पेयजल देने के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले में प्रशासन व सरकार से जांच की मांग की है। उधर, जल शक्ति विभाग के एसी नीरज भोगल का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा मामले की रिपोर्ट सबंधित अधिकारी से मांगी जा रही है।