हिमाचल में पकड़ा गया सवा दो करोड़ का गहना, विभाग ने वसूला 13 लाख का जुर्माना

सोमवार को एक्साइज विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो जिलों में जांच के दौरान दो करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने जब्त किए हैं। इस...

हिमाचल में पकड़ा गया सवा दो करोड़ का गहना, विभाग ने वसूला 13 लाख का जुर्माना

हिमाचल में पकड़ा गया सवा दो करोड़ का गहना, विभाग ने वसूला 13 लाख का जुर्माना

सोमवार को एक्साइज विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो जिलों में जांच के दौरान दो करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने जब्त किए हैं। इसके साथ 13 लाख जुर्माना भी वसूला गया।

 

सोमवार को एक्साइज विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने दो जिलों में जांच के दौरान दो करोड़ रुपए से ज्यादा के गहने जब्त किए हैं। राज्य के उत्पाद शुल्क आयुक्त यूनुस ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि गहने बिना वैध डॉक्यूमेंट के थे। इस दौरान टीम ने 13 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूला है। विभाग द्वारा यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के बाद की गई है। इसके साथ ही आयुक्त ने लोगों से शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर भी साझा किया है। अवैध शराब भी जब्त की गई है।

 

विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल के दो जिलों में की है।। शिमला एक्साइज टीम ने 1.33 करोड़ रुपये और सोलन टीम ने 84 लाख रुपये के गहने जब्त किए गए हैं। राज्य के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि दोनों टीमों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम, 2017 के तहत कुल 13 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है। उन्होंने बताया कि टीम ने राज्य के कई जिलों में अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 200 लीटर शराब भी नष्ट की है। इस दौरान 23 पेटी अंग्रेजी शराब भी जब्त की गई है। हिमाचल के दोनों शहरो में बड़ी मात्रा में गहनों की जब्ती के बाद राज्य के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने यह अहम जानकारी साझा की है। 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें