नए वर्ष को लेकर पर्यटन स्थल खज्जियार सैलानियों से गुलजार हो गया है। प्रतिदिन पर्यटकों की तादाद बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में लगभग 80 से 140 पर्यटकों के...
नए साल के जश्न के लिए खज्जियार सैलानियों से गुलजार
नए वर्ष को लेकर पर्यटन स्थल खज्जियार सैलानियों से गुलजार हो गया है। प्रतिदिन पर्यटकों की तादाद बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में लगभग 80 से 140 पर्यटकों के वाहन आ रहे हैं। इससे होटल कारोबारियों का कारोबार चमकने लगा है। काफी दिन बाद खज्जियार में सैलानियों की चहल-कदमी देखने को मिली है। इतना ही नहीं, खज्जियार के अधिकांश होटल लगभग 80 से 85 प्रतिशत पैक हो चुके हैं। कई सैलानियों ने ऑनलाइन होटल बुक कर दिए हैं। अभी भी ऑनलाइन बुकिंग आ रही हैं।
खज्जियार में नए साल के जसन के लिए सैकड़ों की संख्या में सैलानी परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच रहे हैं
जानकारी के अनुसार खज्जियार में क्रिसमस से पहले से ही सैलानियों की आमद बढ़ गई है। सैकड़ों की संख्या में सैलानी परिवार के साथ घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। खज्जियार में पार्किंग सैलानियों से भर गई हैं। मैदान भी पर्यटकों से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। नए साल का जश्न मनाने के साथ-साथ बर्फबारी की उम्मीद में सैलानी खज्जियार आ रहे हैं। सैलानियों के नाच-गाने से खज्जियार में रौनक बढ़ गई है। होटल व्यवसायियों का कारोबार बढ़ने से उनके चेहरे खिल गए हैं। रविवार तक उन्हें और अधिक सैलानियों के आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि करीब दो माह बाद खज्जियार में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।