खज्जियार पीएचसी, नेताओं का मुद्दा और लोगों का सपना बनकर रह गया

रमणीय पर्यटन स्थल खज्जियार में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत लोगों के लिए सपना और नेताओं के लिए सिर्फ मुद्दा बनकर रह गया है आलम ये है कि राजनेता महज आश...

खज्जियार पीएचसी, नेताओं का मुद्दा और लोगों का सपना बनकर रह गया

खज्जियार पीएचसी, नेताओं का मुद्दा और लोगों का सपना बनकर रह गया

रमणीय पर्यटन स्थल खज्जियार में स्वास्थ्य केंद्र की जरूरत लोगों के लिए सपना और नेताओं के लिए सिर्फ मुद्दा बनकर रह गया है

आलम ये है कि राजनेता महज आश्वासन देने तक ही सिमट कर रह गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अभाव अब एक मुद्दा बनकर रह गया है। पर्यटन स्थल खज्जियार पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद भी पीएचसी निर्माण को लेकर कोई सर्वे तक नहीं हो पाया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बावजूद पीएचसी खोलने को लेकर कोई उचित प्रयास नहीं हो पाए हैं। हालांकि विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और सदर विधायक नीरज नैयर ने भी खज्जियार में कई बार पीएचसी खोलने की घोषणा की है लेकिन, आज दिन तक यहां पीएचसी की सुविधा लोगों को नसीब नहीं हो पाई है।

पीएचसी का निर्माण तो दूर अभी सर्वे तक भी नहीं

एक वर्ष पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने खज्जियार का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने लोगों को यह आश्वासन दिया था कि खज्जियार में पीएचसी का निर्माण किया जाएगा। पीएचसी का निर्माण तो दूर अभी तक सर्वे तक नहीं किया गया है। लोगों का आरोप है कि आज दिन तक न तो कांग्रेस और न ही भाजपा सरकार खज्जियार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा दे पाई है। नेताओं को लोगों की याद चुनाव के दौरान ही आती है। खज्जियार में पीएचसी खुलने से खज्जियार, कोहलड़ी, सिंगी, रठियार, बख्तपुर सहित अन्य पंचायतों की करीब 25,000 की आबादी को लाभ मिलेगा है।