खजियार सडक़ फिर खुली डलहौजी से दौड़ीं गाडिय़ां

सोमवार से मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडना आरंभ कर दिया बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी, खजियार मार्ग को सोमवार देर शाम छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए...

खजियार सडक़ फिर खुली डलहौजी से दौड़ीं गाडिय़ां

खजियार सडक़ फिर खुली डलहौजी से दौड़ीं गाडिय़ां

सोमवार से मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडना आरंभ कर दिया

बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी, खजियार मार्ग को सोमवार देर शाम छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इसके साथ ही डलहौजी का खजियार से दोबारा सीधा संपर्क भी जुड़ गया है। सोमवार से मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडना आरंभ कर दिया है। डलहौजी- खजियार मार्ग पर बडे वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने हेतु काम जारी है। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग के किनारे पर बर्फ जमने के कारण फिसलन होने के चलते वाहन चालकों से ड्राइविंग के वक्त विशेष एहतियात बरतने का आहवान भी किया है। उल्लेखनीय है कि गत शनिवार शाम को बर्फबारी होने से डलहौजी- खज्जियार मार्ग बंद हो गया था।

सडक़ के बहाल होने से खज्जियार के होटल कारोबारियों व फास्ट फूड व ढाबा संचालकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

बर्फबारी का दौर थमने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाली को लेकर काम आरंभ कर रखा था। सोमवार देर शाम लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को छोटे वाहनों हेतु खोलने में सफलता भी हासिल कर ली। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग के खुलने से अब पर्यटक डलहौजी से महज 24 किलोमीटर का फासला तय करके खज्जियार पहुंच सकेगें। इससे खज्जियार के होटल कारोबारियों व फास्ट फूड व ढाबा संचालकों को अच्छे कारोबार की उम्मीद जग गई है। उन्होंने मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद डलहौजी- खज्जियार मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मार्ग को बडे वाहनों की आवाजाही के लिए भी खोल दिया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल जाए।