बनीखेत के युवक द्वारा भिंडरावाले की फोटो के विरोध पर खालिस्तानी धमकी व युवक पर हमले की कोशिश

राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी पर फोटो नहीं लगाई जा सकती गाड़ी की विंड स्क्रीन पर भिंडरावाले की फोटो के विरोध में सोशल...

बनीखेत के युवक द्वारा भिंडरावाले की फोटो के विरोध पर खालिस्तानी धमकी व युवक पर हमले की कोशिश

बनीखेत के युवक द्वारा भिंडरावाले की फोटो के विरोध पर खालिस्तानी धमकी व युवक पर हमले की कोशिश

राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ी पर फोटो नहीं लगाई जा सकती

गाड़ी की विंड स्क्रीन पर भिंडरावाले की फोटो के विरोध में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर चंबा के बनीखेत के युवक को खालिस्तानी धमकियां मिल रही हैं। मामला इतना आगे बढ़ गया की जब युवक ने पुलिस को टैग कर एक्स पर मदद मांगी, तो पुलिस से पहले मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने समर्थन दे दिया। कंगना ने कहा कि हिमाचल पुलिस को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए। लेकिन हिमाचल पुलिस ने सिर्फ एक शिकायत लेकर इतिश्री कर ली है। पुलिस के रवैया के कारण ही इस तरह की घटनाएं हिमाचल में बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले मंडी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जानकारी के अनुसार चंबा जिला के बनीखेत के युवक सिद्धारथ ने पिछले कल सोशल मीडिया एक पंजाब नंबर की गाड़ी की एक फोटो पोस्ट की, जिस पर भिंडरा वाले की फोटो लगी थी। यह मामला इसलिए भी गंभीर है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत फोटो नहीं लगाई जा सकती। सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि इस तरह के लोगों को हिमाचल में अनुमति नहीं होनी चाहिए। मामले की पोस्ट करने के बाद से युवक को खालीस्तानी धमकियां मिल रही हैं।

सिद्धार्थ बकारिया ने बताया कि बनीखेत में एक गाड़ी में छ: लोग सवार होकर आए और उन्हें धमकाने और अटैक करने की कोशिश की  

सिद्धार्थ बकारिया ने बताया कि उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल आ रही हैं, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकतर कॉल उन्हें कनाडा, यूएसए और मालदीव के नंबरों से आ रही हैं। सिद्धार्थ बकारिया ने बताया जब वह शुक्रवार को जिम जा रहे थे तो बनीखेत में एक गाड़ी में छह लोग सवार होकर आए और उन्हें धमकाने और अटैक करने की कोशिश की। पीडि़त ने वहां से भागकर जान बचाई। मामले की शिकायत पीड़ित युवक सिद्धार्थ बकारिया ने एसपी चंबा और पुलिस चौकी बनीखेत में भी दी है। उधर, आईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर का कहना है कि पुलिस ने सिद्धार्थ बकारिया की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।