लैब तकनीशियनों की चंबा में नौकरी से तौबा

तकनीशियन राजनीतिक पहुंच के चलते अपनी एडजेस्टमेंट दूसरी जगह करवा लेते हैं  आकांक्षी जिला चंबा में आदेशों के बाद भी सरकारी कर्मचारियों के तैनाती...

लैब तकनीशियनों की चंबा में नौकरी से तौबा

लैब तकनीशियनों की चंबा में नौकरी से तौबा

तकनीशियन राजनीतिक पहुंच के चलते अपनी एडजेस्टमेंट दूसरी जगह करवा लेते हैं 

आकांक्षी जिला चंबा में आदेशों के बाद भी सरकारी कर्मचारियों के तैनाती न देने का सिलसिला बरकरार है। हाल ही में सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में लैब तकनीशियनों के तैनाती के ऑर्डर निकाले। लेकिन, अभी तक किसी भी लैब तकनीशियन ने आदेश के अनुसार कार्यभार नहीं संभाला है। सरकार के आदेशानुसार नागरिक अस्पताल किहार, तीसा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी में लैब तकनीशियनों को ज्वाइनिंग देनी थी। लेकिन, एक महीना बीतने वाला है, अभी तक किसी भी तकनीशियन ने ज्वाइन नहीं किया है। इससे पहले भी सरकार ने चंबा मेडिकल कॉलेज में लैब तकनीशियन की तैनाती के ऑर्डर निकाले थे। लेकिन, तकनीशियन ने राजनीतिक पहुंच के चलते अपनी एडजेस्टमेंट दूसरी जगह करवा ली। इसी तरह जिले के अन्य अस्पतालों में भी तकनीशियनों की तैनाती हुई थी। लेकिन, उन्होंने भी ज्वाइन नहीं किया। ऐसे में जब प्रदेश में एनएचएम के तहत 28 तकनीशियनों की तैनाती के ऑर्डर निकाले गए तो चंबा की झोली में तीन तकनीशियन आए। जिन्होंने भी अभी कार्यभार नहीं सभाला है।

चंबा के अस्पतालों में चल रही 100 लैब तकनीशियनों की कमी

लैब तकनीशियन नहीं होने के कारण किहार, चूड़ी और तीसा में मरीजों के टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि वहां पर प्रयोगशालाएं बनी हैं। जहां पर खून के नमूनों की जांच करने वाली मशीनें भी उपलब्ध हैं। लेकिन उन मशीनों को चलाने के लिए लैब तकनीशियन नहीं है। ऐसा ही चलता रहा तो शायद चंबा के अस्पतालों में चल रही 100 लैब तकनीशियनों की कमी कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी। सरकार को इसमें गंभीरता दिखानी चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिपन ठाकुर ने बताया कि चंबा में लैब तकनीशियनों की भारी कमी चल रही है। इसके बारे में सरकार को अवगत करवा दिया है। सरकार ने जिन तकनीशियनों के ऑर्डर किए थे। उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें