कृषि विज्ञान केंद्र सरू में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से सेवा संस्था की ओर से जिला चंबा के स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक स...
चलो चंबा ऐप से बनाएं अलग पहचान बाजार तक उत्पाद पहुंचाएं स्वयं सहायता समूह
कृषि विज्ञान केंद्र सरू में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से सेवा संस्था की ओर से जिला चंबा के स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों के लिए दो दिवसीय ई-कामर्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन मौके पर उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों का मार्गदर्शन करते कहा कि कैसे हमें व्यापार में अपने उत्पाद को इंटरनेट के माध्यम से बेच सकते हैं। वे चंबा ऐप के माध्यम से अलग पहचान बनाने के बारे में भी बताए।
नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक साहिल सवांगला, बुरांश एजेंसी शिमला से मिस गौतमी श्रीवास्तव, सिद्धार्थ लखनपाल, सेवा संस्था के निदेशक डा. हरीश शर्मा, स्पार्क संस्था के निदेशक प्रदीप आजाद, बैंकर प्रवीन वर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र चंबा के डा. राजीव रैना, डा. केहर सिंघ और डीआरडीए से विनोद व ओमप्रकाश ने उपस्थित लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने समापन भाषण में सभी किसानों को उनके उत्पादों को अच्छे से बेचने के लिए ई-कामर्स का उपयोग करने की सलाह दी। वे नाबार्ड और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ, इनका उपयोग कैसे करें, यह भी बताया।