सोमवार दोपहर बाद डलहौजी-डैनकुंड में हुई हल्की बर्फबारी

पर्यटक नगरी के ऊपरी हिस्से लक्कड़मंडी में भी बर्फ के फाहों से चहके सेलानी पर्यटक नगरी डलहौजी के उपरी हिस्से लक्कडंमंडी व डैनकुंड में सोमवार दोपहर ब...

सोमवार दोपहर बाद डलहौजी-डैनकुंड में हुई हल्की बर्फबारी

सोमवार दोपहर बाद डलहौजी-डैनकुंड में हुई हल्की बर्फबारी

पर्यटक नगरी के ऊपरी हिस्से लक्कड़मंडी में भी बर्फ के फाहों से चहके सेलानी

पर्यटक नगरी डलहौजी के उपरी हिस्से लक्कडंमंडी व डैनकुंड में सोमवार दोपहर बाद हल्की बर्फबार रिकार्ड हुई है। बर्फबार की सूचना पाते ही डलहौजी घूमने आए पर्यटकों ने लक्कडमंडी की राह पकड ली। पर्यटकों ने बर्फबारी में अठखेलियां  करने लुत्फ उठाने के साथ ही इन पलों को वीडियो काल के जरिए अपने परिवारिक सदस्यों व रिश्तेदारों के संग भी सांझा किया। इस बर्फबारी को शहर के पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन माह के लंबे ड्राई स्पैल के चलते लोग शुष्क ठंड से परेशान थे।

डलहौजी से सटे लक्कडमंडी व डेनकुंड में आसमान से गिरे बर्फ के फाहे

मौसम की इस बेरूखी का असर शहर के पर्यटन कारोबार पर पड रहा था। बर्फबार व बारिश न होने के चलते पर्यटक काफी कम संख्या में डलहौजी पहुंच रहे थे। सोमवार दोपहर बाद डलहौजी से सटे लक्कडमंडी व डेनकुंड में आसमान से सीधे बर्फ के फाहे गिरने लगे। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में बर्फ की हल्की चादर बिछ गई। इससे डलहौजी घूमने आए पर्यटकों की बर्फबारी देखने की चाहत पूरी हो गई। उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटन नगरी डलहौजी में हाड कंपा देने वाली ठंडी हवाएं बहने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर होकर रह गए हैं। बहरहाल, सोमवार दोपहर बाद डलहौजी के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से सूमचा क्षेत्र कडाके की ठंड की चपेट में आ गया है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें