शिमला में राज्यपाल ने किया शुभारंभ, वर्चुअल माध्यम से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को राजधानी शिमला से वर्चुअ...
चंबा में स्वास्थ्य विभाग के विशेष आयुष्मान भव अभियान का सीधा प्रसारण
शिमला में राज्यपाल ने किया शुभारंभ, वर्चुअल माध्यम से जुड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को राजधानी शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के विशेष आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ किया। जिला चंबा में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्षा से सहायक आयुक्त मनीष चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भव, अभियान के शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। यह अभियान जिला स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2023 तक चलाया जाएगा।
आयुष्मान भव अभियान का मुख्य उद्देश्य आभाआईडी, और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध करवाना भी है
इसका मुख्य उद्देश्य तीन घटकों आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और हर गांव और पंचायत में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ एचडब्ल्यूसी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विभिन्न विभागीय गतिविधियों आयोजित की जाएगी। जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को आभा यानि स्वास्थ्य आईडी और आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा आयुष्मान भव अभियान के तहत लोगों को महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग की स्थितियों जैसे गैर-संचारी रोग, तपेदिक निक्षय मित्र, स्किल सेल रोग के साथ ही रक्तदान और अंगदान अभियान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कपिल शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जालम भारद्वाज व जिला कार्यक्रम अधिकारी डा.करण हितैषी सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।