लोकसभा चुनाव चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को लेकर जिला के अलावा तमाम विधानसभा क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष तत्...

लोकसभा चुनाव चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित

लोकसभा चुनाव चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने को लेकर जिला के अलावा तमाम विधानसभा क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से क्रियाशील कर दिए गए हैं। मतदान प्रक्रिया की जानकारी और आदर्श आचार संहिता से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए इन नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने दी। उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष को जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिला राजस्व अधिकारी जगदीश संख्यान को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन फोन नंबर 01899-222518 एवं टोल फ्री नंबर 1950 तथा मोबाइल फोन नंबर 82193-91569 और 94180-37361 रहेगा। चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत एसडीएम कार्यालय चंबा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के अधीक्षक ग्रेड टू विकास चौणा को नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन फोन नंबर 01899-222278 तथा मोबाइल फोन नंबर 70181-81162 रहेगा। चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय तीसा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01896-295115 तथा मोबाइल फोन नंबर 7018199440 रहेगा। अधीक्षक ग्रेेड टू बलदेव ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत भरमौर तथा पांगी क्षेत्र के लिए दो अलग-अलग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इनमें भरमौर क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार अनिल भाटिया को प्रभारी नियुक्त किया गया है।


नियंत्रण कक्ष लघु सचिवालय पटटी में स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01895-225027 तथा मोबाइल नंबर 98054-44712 रहेगा। पांगी क्षेत्र के लिए नियंत्रण कक्ष एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कार्यालय किलाड में रहेगा। सहायक अनुसंधान अधिकारी ललित नारायण अधिकारी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01897-242221 तथा मोबाइल फोन नंबर 9418420277 रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत नियंत्रण कक्ष एसडीएम कार्यालय सलूणी में स्थापित किया गया है। अधीक्षक ग्रेड-टू महेंद्र सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष का लैंडलाइन टेलीफोन नंबर 01896-233122 तथा मोबाइल फोन नंबर 98056-77707 रहेगा। भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत एसडीएम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। अधीक्षक ग्रेड-टू पवन कुमार को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है।