चंबा मेडिकल कॉलेज में नहीं चल रहे हड्डी रोगियों के हिमकेयर कार्ड

 अकसर अपनी अव्यवस्था को लेकर चर्चाओं में रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) चंबा में एक और बड़ी अनदेखी सामने आई है। प्रदेश सरकार यहां...

चंबा मेडिकल कॉलेज में नहीं चल रहे हड्डी रोगियों के हिमकेयर कार्ड

चंबा मेडिकल कॉलेज में नहीं चल रहे हड्डी रोगियों के हिमकेयर कार्ड

 अकसर अपनी अव्यवस्था को लेकर चर्चाओं में रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) चंबा में एक और बड़ी अनदेखी सामने आई है। प्रदेश सरकार यहां आमजन एवं गरीबों को महंगे स्वास्थ्य उपचार से बचाने के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चला रही हैं। मगर यहां मरीजों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में हड्डी रोग के मरीजों को ऑपरेशन करवाने के लिए हजारों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। हिमकेयर कार्ड होने के बावजूद भी मरीजों को सामान के लिए हजारों रुपये देने पड़ रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि जो कंपनी हिमकेयर कार्ड में मरीजों को मुफ्त सामान उपलब्ध करवाती है वही, अभ पैसे लेकर सामान उपलब्ध करवा रही है। इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है।शुक्रवार को भरमौर के रहने वाले पुष्प राज की टांग का ऑपरेशन हुआ। इसके लिए उन्हें 19,000 रुपये खर्च करने पड़े। ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाला सामान उन्हें पैसे देकर खरीदना पड़ा। इसी तरह तीसा निवासी जेना बेगम की टूटी हुई टांग का ऑपरेशन हुआ। इसके लिए उन्हें 50,000 रुपये खर्च करने पड़े। इन मरीजों के पास हिमकेयर कार्ड भी थे, लेकिन कंपनी ने कार्ड पर सामान देने से इंकार कर दिया।

इसी तरह हड्डी रोग के अन्य मरीजों को भी ऑपरेशन के लिए पैसे देकर सामान खरीदना पड़ रहा है। तीमारदारों में रोशन लाल, प्यार चंद, किशोर गुप्ता, विनोद कुमार, दीपक शर्मा, सुरेश ठाकुर और काकू चौहान ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि मरीजों को हिमकेयर के तहत मुफ्त ऑपरेशन करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। यदि कंपनी हड्डी रोगियों को मुफ्त सामान नहीं दे सकती है तो इस कंपनी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

कार्यकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि कंपनी के साथ करार खत्म होने के कारण यह समस्या पेश आ रही है। इसके समाधान को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। कंपनी प्रबंधन से भी बात की जा रही है।