ग्राम पंचायत अठलुईं में निर्माणाधीन कालू-द्रोबड़ संपर्क मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद निजी ठेकेदार के पास कार्यरत मजदूर की मलबे की चपेट में आकर गहरी खाई म...
काम करते वक्त झपट आई मौत
ग्राम पंचायत अठलुईं में निर्माणाधीन कालू-द्रोबड़ संपर्क मार्ग पर शनिवार दोपहर बाद निजी ठेकेदार के पास कार्यरत मजदूर की मलबे की चपेट में आकर गहरी खाई में जा गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू वासी गांव द्रोबड़ के तौर पर की गई है। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से हलका पटवारी विजय कुमार ने मृतक के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी है। जानकारी के अनुसार कालू-द्रोबड़ संपर्क मार्ग पर जारी कटिंग कार्य के दौरान अचानक पहाड़ी से हुए भू-स्खलन के कारण मलबे की जद में आकर राजू अनियंत्रित होकर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
राजू को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद जेसीबी चालक के मदद हेतु चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत अचेतावस्था में राजू को वाहन में डालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहो पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रैफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज पहुंचते ही मौजूद चिकित्सक ने राजू को मृत घोषित करार दे दिया। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों व गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाई। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रशासन से हरसंभव आर्थिक मदद दिलवाई जाएगी।