मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई है। उसकी पहचान 69 वर्षीय हरू पुत्...
साहो (चंबा) पेड़ से गिरकर व्यक्ति की मौत
मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए पेड़ पर चढ़ा एक व्यक्ति संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई है।
उसकी पहचान 69 वर्षीय हरू पुत्र मचलू निवासी गांव बाहरेई, डाकघर सराहन के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
बुधवार सुबह 10:00 बजे हरू घर से कुछ दूर बान के पेड़ पर चढ़कर मवेशियों के लिए चारा काट रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह जमीन पर गिर गए। काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। बेटे ने पेड़ के पास जाकर देख तो हरू राम बेसुध हालत में पड़े थे। युवक की चीखने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण भी पहुंचे। बेसुध हालत में पड़े हरू को बेटे ने उठाने की कोशिश की। कोई हरकत न होते देख ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्हें मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने हरू को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की देख-रेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने इसकी पुष्टि की है।