हिमगिरी पंचायत के टिकरी गांव में भीषण अग्निकांड से तीसरी मंजिल पर टीन की छत के दो कमरे जलकर राख हो गए। लेंटर वाले दो कमरों को भी नुकसान पहुंचा है।...
हिमगिरी पंचायत के टिकरी गांव में भीषण अग्निकांड, दो कमरे जलकर राख
हिमगिरी पंचायत के टिकरी गांव में भीषण अग्निकांड से तीसरी मंजिल पर टीन की छत के दो कमरे जलकर राख हो गए। लेंटर वाले दो कमरों को भी नुकसान पहुंचा है।
भीषण अग्निकांड में कमरों के भीतर रखी खाद्य सामग्री, मवेशियों के लिए रखा घास, मकान की सिलिंग और खिड़की-दरवाजे की चौखटों समेत एकत्रित कर रखी गई देवदार की लकड़ी भी जलकर राख हो गई है। इससे प्रभावितों परिवाराें को करीब सात लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के पटवारी ने पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की फौरी राहत दी है।
पीड़ित लेखराम पुत्र नौरंग ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह पत्नी अनु के साथ खेतों में काम कर रहे थे। उनकी माता रुकमणि देवी मकान के भीतर रसोईघर में खाना बना रही थीं। अचानक उनके मकान की तीसरी मंजिल स्थित दो कमरों में आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों में खेतों में पहुंचकर उन्हें दी। इसके बाद वह दौड़े-दौड़े घर पहुंचे तो देखा कि लकड़ी की छत से निर्मित दो कमरों से आग की लपटें उठ रही थीं। प्रचंड हुईं आग की लपटों को बुझाने के लिए ग्रामीण पानी की बाल्टियां, डिब्बों समेत मिट्टी से आग बुझाने में जुटे थे। आंखों के सामने मकान को जलता देखकर उनके पांव तले जमीन खिसक गई। भयंकर आग को बुझाने में उन्हें रात साढ़े 11 बज गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने के साथ पानी की बौछारें कर आग को फैलने से रोका। अन्यथा, आस-पास स्थित 4 से 5 मकान भी आग की चपेट में आ सकते थे। प्रभावित को सर्दियों की चिंता सताने लगी है। सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान और पटवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग से हुए नुकसान का आकलन कर प्रशासन की ओर से प्रभावित को दस हजार रुपये की सहायता राशि दी। ग्राम पंचायत हिमगिरी की प्रधान चंपा देवी ने बताया कि भीषण अग्निकांड से लेखराम के दो कमरे सामान समेत जल गए हैं। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित को हरसंभव सहायता राशि देने की मांग उठाई है।