पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपी मृतक की लाश सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत करवाल में ग्रामीण की ठंड लगने के कारण म...
सलूणी की ग्राम पंचायत करवाल में ठोकर लगने से गिरे मेकेनिक की ठंड से हुई मौत
पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपी मृतक की लाश
सलूणी उपमंडल की ग्राम पंचायत करवाल में ग्रामीण की ठंड लगने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान दर्शन कुमार वासी गांव गल्लू पोस्ट आफिस सुल्तानपुर के तौर पर की गई है, जोकि गांव-गांव जाकर गैस चूल्हा, स्टोव व कुकर रिपेयरिंग का काम करता था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रिपोर्ट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सवेरे करवाल पंचायत के प्रधान ने तेलका पुलिस चौकी को सूचित किया कि सियांर के पास एक व्यक्ति औंधे मुंह मृत हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
डीएसपी जितेंद्र चौधरी के अनुसार इस घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
आरंभिक जांच में पता चला है कि दर्शन कुमार अपनी बहन के घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में नाली में नीचे गिर गया। ऐसे में माना जा रहा है कि रात भर खुले में पड़े रहने से ठंड लगने के कारण इसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।