मेडिकल कालेज चंबा में मेडिसिन ओपीडी एकमात्र एमडी के सहारे

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार, जिला प्रशासन और मेडिकल अधीक्षक से आह्वान किया है कि ऐसी व्यवस्था पर काबू पाएं   मेडिकल कॉलेज च...

मेडिकल कालेज चंबा में मेडिसिन ओपीडी एकमात्र एमडी के सहारे

मेडिकल कालेज चंबा में मेडिसिन ओपीडी एकमात्र एमडी के सहारे

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार, जिला प्रशासन और मेडिकल अधीक्षक से आह्वान किया है कि ऐसी व्यवस्था पर काबू पाएं  

मेडिकल कॉलेज चंबा में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। मेडिसिन ओपीडी एकमात्र एमडी के सहारे है। यह बात चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश गोस्वामी, वरिष्ठ उपप्रधान ईश्वरी प्रसाद और महासचिव सुरेश कश्मीरी ने कही। उन्होंने कहा कि एक एमडी सर्दी-जुकाम, कैंसर, शु्गर, टीबी जैसी विभिन्न बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। यह काफी हैरानी की बात है। बताया कि रोजाना दो सौ से अधिक लोग उपचार करवाने के लिए उनके पास पहुंचते हैं। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल होते हैं। कहा कि एक डॉक्टर शाम छह बजे तक सेवाएं देते हैं। एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने सरकार, जिला प्रशासन और मेडिकल अधीक्षक से आह्वान किया है कि ऐसी व्यवस्था पर काबू पाने का प्रयास करें