मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में 25 से 30 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का प्...

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में 25 से 30 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान

हिमाचल प्रदेश में सुबह-शाम ठंड का प्रकोप बढऩे से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। वहीं, बारिश न होने से मैदानी इलाकों में धुंध ने दिक्कतें बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहुल-स्पीति, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 से 30 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।

मैदानी भागों में मौसम साफ रह सकता है 

हालांकि, मैदानी भागों में मौसम साफ रहने के आसार है। उधर मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, नूरपुर, पांवटा साहिब, धौलाकुआं, बद्दी और नालागढ़ में घना कोहरे का यलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, शिमला में 2.3, संदरनगर 0.5, भुंतर 1.4, कल्पा 3.5, धर्मशाला 5.2, ऊना 1.2, नाहन 4.9 व पालमपुर में 2. 0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।