बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से घरेलू गैस की सप्लाई भी पहुंच गई जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पांचवे दिन दूध और ब्रेड सहित सब्जी लेकर वाहन पहुंचे। इ...
भारी बर्फबारी के कारण पांच दिन बाद भरमौर पहुंचीं दूध, ब्रेड और सब्जियां
बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से घरेलू गैस की सप्लाई भी पहुंच गई
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में पांचवे दिन दूध और ब्रेड सहित सब्जी लेकर वाहन पहुंचे। इससे जनजातीय क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। बड़े वाहन बर्फबारी के कारण भरमौर नहीं पहुंच पा रहे थे। सोमवार को बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से लोगों को बस सहित अन्य वाहनों की सुविधा मिलेगी। बसों से लेकर घरेलू गैस की सप्लाई भी पहुंच गई है। इन सेवाओं के भरमौर नहीं पहुंचने से लोग काफी चिंतित थे। लोक निर्माण विभाग से भरमौर तक बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाने की मांग कर रहे थे।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने बताया कि भरमौर में अधिकतर मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं
कुछ दिन पहले भरमौर में करीब 25 सेंटीमीटर तक ताजा हिमपात हुआ था। इसके चलते मुख्य मार्ग समेत मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग बंद हो गए थे। इनमें अधिकतर मार्ग लोक निर्माण विभाग ने बहाल कर दिए हैं। इसके चलते लोगों ने राहत भरी सांस ली है। बर्फ के बीच लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही थी। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने बताया कि भरमौर में अधिकतर मार्ग यातायात के लिए बहाल कर दिए गए हैं। जो मार्ग बंद पड़े हैं, उन्हें भी शीघ्र यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।