बर्फबारी से मिनी स्विट्जरलैंड हुआ गुलजार

बर्फ में अठखेलियां करने को उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के चेहरों पर दिखी चमक विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आव...

बर्फबारी से मिनी स्विट्जरलैंड हुआ गुलजार

बर्फबारी से मिनी स्विट्जरलैंड हुआ गुलजार

बर्फ में अठखेलियां करने को उमड़ी पर्यटकों की भीड़, कारोबारियों के चेहरों पर दिखी चमक

विश्वविख्यात पर्यटन स्थल खजियार बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार हो उठा है। रविवार को बर्फ में अठखेलियां करने के लिए उमड़ी पर्यटकों व लोगों की भीड देखकर कारोबारियों के चेहरे भी खिले दिखे। बर्फबारी के बाद पर्यटकों व लोगों की आवाजाही बढऩे से कारोबारियों को मंदी की मार से काफी राहत मिली है। पिछले काफी अरसे से बर्फबारी न होने से पर्यटक खज्जियार का रूख नहीं कर रहे थे। इसके चलते कारोबार के मंदी में चपेट में आने से होटल व मंझले कारोबारियों के चेहरे मुरझा कर रह गए थे।

खज्जियार में हालिया बर्फबारी होटल कारोबारियों के लिहाज से संजीवनी  

इसके बाद शनिवार को बर्फबारी होने से पर्यटकों व लोगों ने बर्फ में अठखेलियां करने के लिए रविवार को खजियार की राह पकड़ ली है। इससे जहां खजियार के मैदान में रौनक छा गई है वहीं कारोबारियों का काम धंधा भी चल निकला है। कारोबारियों का कहना है कि हालिया बर्फबारी कामकाज के लिहाज से संजीवनी साबित हुई है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद मौसम खुलने से पर्यटकों व जिला के विभिन्न हिस्सों से लोग खजियार पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को खज्जियार में बर्फ में अठखेलियां करने के लिए भीड उमडऩे से काम धंधा काफी बेहतर रहा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आमद बढऩे की उम्मीद बढ़ी है।

पर्यटकों की आमद बढऩे की जगी उम्मीद

पर्यटन स्थ्ल खजियार में बर्फबारी होने से कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में पर्यटकों की आमद बढ़ेगी। बहरहाल, खज्जियार में ताजा बर्फबारी होटल व मंझले कारोबारियों के लिए संजीवनी साबित हुई है। उल्लेखनीय है कि खज्जियार में शनिवार को करीब आधा फुट बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के कारण खज्जियार बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। ऐसे में बर्फबारी में अठखेलियां करने की चाहत में पर्यटकों व जिला के विभिन्न हिस्सों से लोग खज्जियार पहुंच रहे हैं। बता दें पिछले काफी अरसे से बर्फबारी न होने से पर्यटक खज्जियार का रूख नहीं कर रहे थे। इसके चलते कारोबार के मंदी में चपेट में आने से होटल व मंझले कारोबारियों के चेहरे मुरझा कर रह गए थे।

 

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें