औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो नकाबपोश युवकों ने आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम तोड़कर 16 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने सोमवार रात इस वार...
बद्दी में एटीएम तोड़कर 16 लाख रुपए कैश लेकर फरार हुए शातिर, तलाश में जुटी पुलिस
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में दो नकाबपोश युवकों ने आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम तोड़कर 16 लाख रुपए कैश लेकर फरार हो गए। कार सवार बदमाशों ने सोमवार रात इस वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम काउंटर पर दाखिल होने के बाद सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया और फिर कटर से एटीएम मशीन को काटकर लाखों के कैश पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। एटीएम परिसर में न तो सिक्योरिटी गार्ड था न ही सिक्योरिटी अलार्म काम कर रहे थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात दो नकाबपोश बदमाशों ने बद्दी में एनएच पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक शाखा परिसर के बाहर स्थापित एटीएम को कटर से काटकर लाखों की नकदी उड़ा ली।
पुलिस को दिए बयान में बैंक की सिक्योरिटी का जिम्मा संभाले एसपीएस सिक्योरिटी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड सुशील कुमार ने बताया कि उसे मंगलवार सुबह सुपरवाइजर संजय ने फोन कर बताया कि चोर एटीएम को काट कर कैश केसैट्स ले गए है। यह एटीएम बैंक को जाने वाले रास्ते में लगा हुआ था। चोर एटीएम से पैसा ले गए, जबकि बैंक में कोई छेड़छाड़ नहीं की। एसएसपी बद्दी मोहित चावला व डीएसपी प्रियंक गुप्ता सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। एसएसपी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। कुछ सुराग हाथ लगे है, जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।