भड़ेला पंचायत के खुंडीधार में रविवार को एक दिवसीय नाग जातर मेले का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय लोगों ने चुराही नाटी डाली। बैरागढ़ के कलाकारों ने प...
जातर मेले में लोगों के साथ विधायक ने डाली नाटी
भड़ेला पंचायत के खुंडीधार में रविवार को एक दिवसीय नाग जातर मेले का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय लोगों ने चुराही नाटी डाली।
बैरागढ़ के कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में चुराही नाटी पेश की। कलाकारों के साथ स्थानीय लोग और डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर भी नाटी डालते नजर आए। विधायक ने जातर मंच निर्माण के लिए दो लाख ओर सीढ़ियों के निर्माण के लिए एक लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह चौहान और सदस्यों ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। भड़ेला पंचायत के उपप्रधान तेज राम, बीडीसी सदस्य कृष्णा, कुलदीप ठाकुर, सोभिया राम धवन, काकू राम, पाछो राम और अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।