आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती होगी और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम...
हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनेंगे, मिलेंगी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं
आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती होगी और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा।
हिमाचल प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन संस्थानों में मरीजों को एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड और डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलेगी। इन अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती और 100 से ज्यादा बिस्तर होंगे। इसके बनने से हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का कम भार पड़ेगा। ये अस्पताल आधुनिक चिकित्सा सुविधा से लैस होंगे। मरीजों के टेस्ट के लिए इनमें प्रयोगशालाएं भी स्थापित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पतालों के लिए मशीनरी और अन्य उपकरणों की खरीदारी स्वास्थ्य सेवाएं निगम से की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने व्यवस्था की है कि 50 लाख से कम के उपकरणों और मशीनरी की खरीददारी स्वास्थ्य विभाग करेगा जबकि इससे ज्यादा की खरीददारी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निगम कंपनियों से टेंडर आमंत्रित करेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने की घोषणा की थी। सरकार की ओर से इसे सिरे चढ़ाने का काम शुरू हुआ है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में मरीजों को प्रर्याप्त उपचार न मिलने से उन्हें जिला अस्पतालों या फिर मेडिकल कालेज उपचार कराने आना पड़ रहा है। अब उन्हें यह चिकित्सा सुविधा घर के पास मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सुविधाएं और सुदृढ़ की जा रही हैं। लोगों को घर द्वार पर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाएं जा रहे हैं।