सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कांगड़ा-चंबा का विकास मेरी प्राथमिकता

एसपीओज को जम्मू-कश्मीर राज्य की तर्ज पर मानदेय दिए जाने का मामला भी  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उठाया जाएगा  कांगड़ा-चंबा संसदीय क्ष...

सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कांगड़ा-चंबा का विकास मेरी प्राथमिकता

सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा कांगड़ा-चंबा का विकास मेरी प्राथमिकता

एसपीओज को जम्मू-कश्मीर राज्य की तर्ज पर मानदेय दिए जाने का मामला भी  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उठाया जाएगा 

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद डा. राजीव भारद्वाज ने कहा है कि जिला चंबा में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में डलहौजी व जिला चंबा के अन्य क्षेत्रों में केंद्र सरकार के माध्यम से रोप वे स्थापित करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही पठानकोट के सैन्य हवाई अड्डे से नागरिक विमानों की उड़ाने शुरू करवाने का मामला केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मामले को उठाया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा कि जिला के एसपीओज को जम्मू-कश्मीर राज्य की तर्ज पर मानदेय दिए जाने के मामले को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उठाया जाएगा। वह गुरुवार को भलेई में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की जनता मेरे लिए भगवान के समान है, जिसने मुझे अढ़ाई लाख मतों की बढ़त दिलाकर संसद में भेजा है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा व चंबा दोनों जिलों की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से एक साधारण कार्यकर्ता से सांसद बना हूं। इसलिए दोनों जिला का एक समान विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी।

सांसद ने बनीखेत में नाग देवता मंदिर में माथा टेकने के साथ ही पूजा-अर्चना भी की

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता का चुनावों में भारी बढ़त दिलाकर विजयी बनाने के लिए आभार भी जताया। इससे पहले सांसद डा. राजीव भारद्वाज का गुरुवार सवेरे बनीखेत पहुंचने पर डलहौजी हलके के विधायक डीएस ठाकुर की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक डीएस ठाकुर ने सांसद को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। इसके बाद सांसद ने बनीखेत में नाग देवता मंदिर में माथा टेकने के साथ ही पूजा-अर्चना भी की। दोपहर बाद सांसद ने भद्रकाली भलेई माता मंदिर में भी शीश नवाकर महामाई का आर्शीवाद लिया। सांसद ने सुरंगानी में भी कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद महाजन व बलवंत ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज नर्याल व भाजपा मंडल डलहौजी के अध्यक्ष विजय ठाकुर सहित काफी तादाद में भाजपाई मौजूद रहे।