पचास हाई स्कूल और पचास सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नाम सूची में शामिल जिले के सौ स्कूलों में से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का चयन होगा। उच्च शिक्षा वि...
हिमाचल के चम्बा से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के लिए भेजे सौ विद्यालयों के नाम
पचास हाई स्कूल और पचास सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के नाम सूची में शामिल
जिले के सौ स्कूलों में से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का चयन होगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सरकार को स्कूलों के नाम भेज दिए गए हैं। इस सूची में जहां पचास हाई स्कूल शामिल हैं तो वहीं, दूसरी तरफ पचास सीनियर सेकेंडरी स्कूलों ने नाम शामिल किए गए हैं। अब सरकार की ओर से ही अंतिम निर्देश जारी किए जाएंगे। सरकार की ओर से निर्धारित मापदंडों के तहत स्कूलों के नाम विभागीय कार्यालय से मंगवाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक सरकार की ओर से शून्य से सात सौ मीटर और सात सौ मीटर से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों के नाम मांगे थे। इसी के आधार पर इन स्कूलों के नाम विभाग की ओर से भेजे गए। साथ ही संबंधित स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या का भी ब्योरा लिया गया है।
एक्सीलेंस स्कूलों में पूरा स्टाफ, खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देना व अन्य सुविधाओं का पूरा ख्याल सरकार रखेगी
हर विधानसभा क्षेत्र से दस सीनियर सेकेंडरी और दस उच्च स्कूलों के नाम भेजे हैं। गौरतलब है कि सरकार की ओर से स्कूलों को एक्सीलेंस का दर्जा देने के लिए योजना बनाई गई है। इसके तहत स्कूलों का चयन किया जाएगा। स्कूलों को एक्सीलेंस का दर्जा मिलने से जहां यहां पूरा स्टाफ सरकार तैनात करेगी तो वहीं, अन्य सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। यहां तक कि बच्चों की खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। सरकार के निर्देशानुसार किसी भी स्कूल को बंद या मर्ज नहीं किया जाएगा। उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क ने बताया कि सौ स्कूलों की सूची बनाकर निदेशालय भेज दी गई है। कहा कि जैसे ही सरकार स्वीकृति देगी, आगामी प्रयास शुरू कर दिए जाएंगे।