भूस्खलन से नेशनल हाई-वे बंद, शाहपुर में मलबे तले दब गए मजदूर

कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच पर कुमारहट्टी से करीब 2 किलोमीटर आगे पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है। रविवार देर रात क...

भूस्खलन से नेशनल हाई-वे बंद, शाहपुर में मलबे तले दब गए मजदूर

भूस्खलन से नेशनल हाई-वे बंद, शाहपुर में मलबे तले दब गए मजदूर

कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच पर कुमारहट्टी से करीब 2 किलोमीटर आगे पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से यातायात बाधित हो गया है। रविवार देर रात को मलबा गिरा है। भूस्खलन से सोलन की तरफ से कुमारहट्टी-चंडीगढ़ की तरफ को जाने वाले वाहनों को कोई बाधा नहीं है, क्योंकि यहां पर फोरलेन आने व जाने वाले वाहनों के लिए बिल्कुल अलग-अलग जगह से होकर निकलता है। केवल कुमारहट्टी से सोलन जाने वाले वाहनों के लिए ही रोड बाधित हुआ है। 

पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते मलबे के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो कामगार घायल हुए हैं जिन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल में भर्ती

उधर, कांगड़ा के शाहपुर में पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते शाहपुर के समीप पुलिया की खुदाई करते समय तीन कामगार मलबे की चपेट में आ गए, जिसमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को घायलावस्था में टांडा में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पठानकोट-मंडी फोरलेन कार्य के चलते निर्माणाधीन कंपनी में कार्य करते हुए शाहपुर के समीप प्रीतमनगर में एक पुलिया की खुदाई का कार्य चल रहा था कि अचानक एक ल्हासा गिरा, जिसमें तीन कामगार मलबे की चपेट में आ गए, जिसमें एक व्यक्ति की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि अन्य दो कामगार घायल हुए हैं जिन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पहचान रमेश चंद (56) पुत्र बिहारी लाल निवासी भनाला (शाहपुर) के रूप में हुई है तथा अन्य दो घायल व्यक्ति जिला चंबा के किहार के बताए जा रहे हैं। सिहुंता पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर गुरबख्श कुमार ने बताया कि फोरलेन कार्य के चलते मलबा गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। आगामी कार्रवाई जारी है।