घुमारवीं की ग्राम पंचायत डंगार के गांव दख्यूत में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पैसा इकठा कर कंकरीट की सडक़ बना दी है। भारी बरसात के कारण गुगा जाहर पीर मं...
न नेता काम आए, न ही प्रशासन, ग्रामीणों ने दिखा दिया "दम है तो सब मुमकिन है"
घुमारवीं की ग्राम पंचायत डंगार के गांव दख्यूत में ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से पैसा इकठा कर कंकरीट की सडक़ बना दी है। भारी बरसात के कारण गुगा जाहर पीर मंदिर को जाने वाली सडक़ पूरी तरह तबाह हो चुकी थी।
सडक़ को बनाने के लिए लोगों ने प्रशासन व राजनीतिक नेताओं से धन उपलब्ध करवाने की मांग की, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद लोगों ने अपने ही बल पर एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर लोगों से सडक़ बनाने के लिए दान मांगा। देखते ही देखते धन एकत्रित हो गया और लगभग 150 बोरी सीमेंट से अब सडक़ बन रही है।