डलहौजी अस्पताल में बनेगा नया ओपीडी भवन, एनएचपीसी देगा अल्ट्रासाउंड मशीन

 सिविल अस्पताल डलहौजी में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होने के बाद अब नया ओपीडी भवन तैयार होगा। इतना ही नहीं, एनएचपीसी के माध्यम से डलहौजी अस्पताल...

डलहौजी अस्पताल में बनेगा नया ओपीडी भवन, एनएचपीसी देगा अल्ट्रासाउंड मशीन

डलहौजी अस्पताल में बनेगा नया ओपीडी भवन, एनएचपीसी देगा अल्ट्रासाउंड मशीन

 सिविल अस्पताल डलहौजी में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होने के बाद अब नया ओपीडी भवन तैयार होगा।

इतना ही नहीं, एनएचपीसी के माध्यम से डलहौजी अस्पताल को जल्द नई अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधा भी मिलने वाली है। रोगी कल्याण समिति की बैठक में अस्पताल के एसएमओ डाॅक्टर विपिन ठाकुर ने यह जानकारी दी है। बैठक की अध्यक्ष विधायक डीएस ठाकुर ने की। इसमें वित्त वर्ष 2022 -23 का ब्योरा दिया गया और वित्त वर्ष 2023-24 का 34 लाख 4 हजार 514 रुपये का बजट पास किया गया।
बैठक में सभी सदस्यों ने कोविड महामारी के दौरान सिविल अस्पताल के स्टाफ की ओर से दी गईं सेवाओं की सराहना की। डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि सिविल अस्पताल के लिए आवश्यक चीजों की मांग सरकार से उठाई जाएगी।

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने कहा कि प्रशासन भी अस्पताल प्रबंधन की हरसंभव मदद के लिए तैयार है। एसएमओ ने कहा कि डलहौजी सिविल अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एक बड़ी उपलब्धि है। पिछले वर्ष अस्पताल में लगभग 38,233 मरीजों की जांच की गई। आंखों के कई मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन कर लेंस लगाए गए। सभी सदस्यों ने सिविल अस्पताल को वर्ष 2016 से लगातार राज्य स्तरीय कायाकल्प अवार्ड जीतने पर बधाई दी। एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर के योगदान की भी सराहना की।
बताया कि प्रदेश सरकार की जनकल्याण योजनाओं आयुष्मान भारत, पीएमजेएवाई और एफडीएसआई का लोग लाभ ले रहे हैं। बताया कि अस्पताल में 116 टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं। इसका पिछले वर्ष लगभग 5850 मरीज लाभ उठा चुके हैं। बैठक के दौरान एंबुलेंस चालक के रिक्त पदों को रेडक्रॉस के माध्यम से, ऑक्सीजन प्लांट और सेंट्रल हीटिंग प्लांट के लिए ऑपरेटर रखने की मांग भी की गई। विधायक डीएस ठाकुर ने विधायक निधि से डलहौजी सिविल अस्पताल को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर बीएमओ समोट डॉ. श्याम के अलावा रोगी कल्याण समिति के गवर्निंग बॉडी के सदस्य मौजूद रहे।