विद्यार्थी असुरक्षित भवन में कैसे करें पढ़ाई , स्कूल की छत की सीलिंग भी गिरने वाली हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के दावे तो करती ह...
चुराह क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंचेला स्कूल में बिजली न पानी
विद्यार्थी असुरक्षित भवन में कैसे करें पढ़ाई , स्कूल की छत की सीलिंग भी गिरने वाली
हिमाचल सरकार सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के दावे तो करती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। चुराह क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कंचेला इसका उदाहरण है। इस स्कूल में न बिजली है और न ही पानी। स्कूल की छत की सीलिंग भी गिरने वाली है। 35 विद्यार्थी असुरक्षित भवन में पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। शिक्षा विभाग और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। स्कूल में बिजली कनेक्शन के लिए खंभा तो लग गया है, लेकिन अभी लाइन बिछाना बाकी है। काम बेहद धीमी गति से चल रहा है। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। बावजूद इसके अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते अभी बिजली कनेक्शन के लिए खंभा लगा है, लाइन बिछाना बाकी
आने वाले दिनों में बारिश और बर्फबारी होने से स्कूल की छत गिर सकती है। स्कूली विद्यार्थी इसकी चपेट में आ सकते हैं। स्कूल में 35 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। एक ही शिक्षक तैनात है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी नहीं है। अगर शिक्षक को कोई विभागीय काम होता है तो विद्यार्थियों की पढ़ाई रामभरोसे हो जाती है। स्कूल प्रबंधन समिति ने कई बार शिक्षा विभाग को समस्या से अवगत करवाया है, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष क्यूम खान ने कहा कि स्कूल में बिजली कनेक्शन नहीं है। साथ ही छत की सीलिंग भी गिरने की कगार पर है। प्रशासन और विभाग को इसकी सुध लेनी चाहिए। इस बारे में शिकायत पत्र बीडीओ को सौंपा गया है। कार्यवाहक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक जितेश्वर सूर्या ने कहा कि इस बारे में संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए जाएंगे। स्कूल का दौरा भी किया जाएगा।