बालू के नए पुल के पास गंदगी फैलाने पर सरोल पंचायत को नोटिस जारी

जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू में नए पुल के पास फेंकी गई गली-सड़ी सब्जियों की गंदगी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरोल पंचायत को नोटिस जारी किया...

बालू के नए पुल के पास गंदगी फैलाने पर सरोल पंचायत को नोटिस जारी

बालू के नए पुल के पास गंदगी फैलाने पर सरोल पंचायत को नोटिस जारी

जिला मुख्यालय के साथ लगते बालू में नए पुल के पास फेंकी गई गली-सड़ी सब्जियों की गंदगी को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सरोल पंचायत को नोटिस जारी किया है। इसमें पंचायत सचिव को 15 दिन के भीतर गंदगी साफ करवाकर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। यदि पंचायत की तरफ से 15 दिन में नोटिस के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नियमानुसार कार्रवाई करेगा। बालू में नए पुल के पास पिछले कुछ दिनों से गंदगी का आलम बढ़ गया है। रावी नदी के तट पर गली-सड़ी सब्जियों के साथ अन्य कूड़ा-कर्कट फेंका गया है। यह क्षेत्र सरोल पंचायत के दायरे में आता है। इसके चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पंचायत के सचिव को नोटिस जारी कर दिया है।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने विशेष अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के जरिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खुले में लगे कूड़े के ढेरों का निरीक्षण कर रहे हैं। ये ढेर किन कारणों और किसकी वजह से लग रहे हैं। उसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपनी आगामी कार्रवाई कर रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता श्री राहुल शर्मा ने बताया कि कूड़े का सही निष्पादन नहीं होने को लेकर नगर परिषद चंबा और डलहौजी को भी नोटिस जारी किया है। ऐसे में अब पंचायतों को नोटिस जारी करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाने की दिशा में कार्रवाई कर रहा है।