अब सड़क किनारे नहीं ठिठुरेंगे बेसहारा लोग, रैन बसेरा में मिलेगा सहारा जिला मुख्यालय चंबा में अब कोई भी निर्धन व्यक्ति सड़क किनारे या फुटपाथ पर रात...
चंबा मुख्यालय में कोई भी व्यक्ति फुटपाथ पर अब नहीं गुजारेगा रात, रेन बसेरा की व्यवस्था करेगी शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी
अब सड़क किनारे नहीं ठिठुरेंगे बेसहारा लोग, रैन बसेरा में मिलेगा सहारा
जिला मुख्यालय चंबा में अब कोई भी निर्धन व्यक्ति सड़क किनारे या फुटपाथ पर रात नहीं गुजारेगा। नगर परिषद चंबा की शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसी के तहत पुराना बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा का शेल्टर मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। नगर परिषद चंबा ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत टीम ने रेन बसेरा का निरीक्षण किया। निर्णय लिया गया कि यदि किसी पुलिस समेत अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी को फुटपाथ पर कोई व्यक्ति मिलता है तो उसे रेन बसेरा में पहुंचाया जाएगा। जहां पर यथासंभव वह किराया देकर या निशुल्क रेन बसेरा में सर्द रातें काट सकता है। इस मौके पर नगर परिषद कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी संदीप कुमार, नप अध्यक्ष नीलम नैयर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से रूचि महाजन समेत अन्य मौजूद रहे।