मेडिकल कॉलेज में अब ईसीजी कराने के लिए नहीं भटकेंगे मरीज

चंबा। मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों को अब ईसीजी करवाने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अब आईपीडी, इमरजेंसी और ओपीडी...

मेडिकल कॉलेज में अब ईसीजी कराने के लिए नहीं भटकेंगे मरीज

मेडिकल कॉलेज में अब ईसीजी कराने के लिए नहीं भटकेंगे मरीज

चंबा। मेडिकल कॉलेज चंबा में मरीजों को अब ईसीजी करवाने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने अब आईपीडी, इमरजेंसी और ओपीडी के मरीजों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कर दी है। इससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्हें ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। पहले चंबा मेडिकल कॉलेज में एक ही मशीन थी। अब दो मशीनें होने से मरीजों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। उन्हें तुरंत ईसीजी की सुविधा उपलब्ध होगी।
जानकारी के अनुसार नई व्यवस्था के मुताबिक आईपीडी (इन पेसेंट डिपार्टमेंट) और इमरजेंसी के लिए पर्ची काउंटर के समीप ही एक कर्मचारी की मशीन सहित तैनाती की गई है। यहां उनका ईसीजी टेस्ट होगा। ओपीडी में चिकित्सकों के परामर्श के बाद मरीज ईसीजी ओपीडी में सुबह नौ बजे से चार बजे तक ईसीजी करवा सकेंगे। उपायुक्त के निर्देशों के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने यह व्यवस्था बनाई है। इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और ईसीजी टेस्ट के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज चंबा पर जिले के करीब करीब साढ़े पांच लाख लोग स्वास्थ्य के लिए निर्भर हैं। खासकर ईसीजी के लिए मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती थीं। मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा था। कई बार मशीन वार्डों में होने के चलते आपातकालीन स्थिति में मरीजों के टेस्ट नहीं होते थे। उन्हें मशीन का इंतजार करना पड़ता था या फिर बाहर निजी लैब में ईसीजी करवाने जाना पड़ रहा था। अब ऐसा नहीं होगा। अस्पताल प्रबंधन ने इसके लिए बेहतर व्यवस्था कर दी है। इससे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
ईसीजी सेंटर प्रभारी महिंद्र ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में अब ओपीडी और आईपीडी मरीजों के लिए ईसीजी की अलग व्यवस्था कर दी गई है। इससे उन्हें अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
चंबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विपिन ठाकुर का कहना है कि प्रबंधन मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। ईसीजी के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था कर दी है।