दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा पेपर, शिक्षा बोर्ड ने जारी की अधिसूचना हिमाचल प्रदेश भर में रद्द की गई जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब...
हिमाचल प्रदेश में अब 29 मार्च को होगी जमा दो अंग्रेजी विषय की परीक्षा
दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा पेपर, शिक्षा बोर्ड ने जारी की अधिसूचना
हिमाचल प्रदेश भर में रद्द की गई जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन सायंकालीन सत्र में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, दसवीं की जगह जमा दो का प्रश्रपत्र खोलने वाले परीक्षा केंद्र के अधीक्षक व उप-अधीक्षक को हटाने के साथ ही समस्त मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। गौर हो कि शिक्षा बोर्ड को ई-मेल के माध्यम से एक शिकायत मिली थी कि जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी में आठ मार्च को होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा के प्रश्नपत्र को खोला गया है। शिकायत मिलने के बाद बोर्ड प्रबंधन ने एग्जाम मित्र मोबाइल ऐप पर अपलोड किए गए वीडियो को जब देखा, तो इसमें पाया गया कि संबंधित स्कूल में निर्धारित शेड्यूल से पहले ही जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र को खोला गया। इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया था।
जमा दो अंग्रेजी विषय की रद्द की गई परीक्षा का 29 मार्च को सायंकालीन सत्र में आयोजन
इस परीक्षा को रद्द करने बारे स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी की थी। अब जमा दो की परीक्षा के आयोजन का नया शेड्यूल बोर्ड ने जारी किया है, जिसके तहत रद्द की गई परीक्षा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जमा दो अंग्रेजी विषय की रद्द की गई परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में 29 मार्च को सायंकालीन सत्र में किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में आए मामले पर भी उचित कार्रवाई की गई है, जबकि अन्य विषयों की भी जांच की जा रही है।