चम्बा मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों के लिए इलैक्ट्रोलाइज टेस्ट की सुविधा हुई उपलब्ध

मेडिकल कालेज चंबा के प्राचार्य डा. एसएस डोगरा ने किया इलैक्ट्रोलाइज ऐनालाइजर का संचालन, अब मरीजों को और बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी पंडित जवाहरलाल नेहर...

चम्बा मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों के लिए इलैक्ट्रोलाइज टेस्ट की सुविधा हुई उपलब्ध

चम्बा मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों के लिए इलैक्ट्रोलाइज टेस्ट की सुविधा हुई उपलब्ध

मेडिकल कालेज चंबा के प्राचार्य डा. एसएस डोगरा ने किया इलैक्ट्रोलाइज ऐनालाइजर का संचालन, अब मरीजों को और बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी

पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कालेज चंबा के बायोकैमिस्ट्री विभाग में इलैक्ट्रोलाइज ऐनालाइजर मशीन स्थापित की गई है। मेडिकल कालेज चंबा के प्राचार्य डा. एसएस डोगरा के सोमवार को विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर मशीन को संचालित किया। डा. एसएस डोगरा ने कहा कि मेडिकल कालेज में इस मशीन के स्थापित होने से जिला भर के आम जनमानस के साथ मरीजों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जो टेस्ट पहले बाहर होते थे अब वो सीधे तौर पर यहां होगें।
इस मशीन से एलएफटी, आरएफटी, यूरिक एसिड, हार्ट, किडनी, शूगर व लीवर के अलावा एमरजेंसी इलैक्ट्रोलाइट टेस्ट सहित कई और तरह के टेस्टों की सुविधा लोगों को मिलेगी। इस मौके पर मेडिसन विभागाध्यक्ष डा. पंकज गुप्ता, बायोकैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा. जावेद मुल्ला, एनाटमी विभागाध्यक्ष डा. हरीश चतुवेर्दी, फार्मा विभागाध्यक्ष डा. अदिति चतुवेर्दी, माइक्रो बायोलोजी विभाग के डा. श्रीधर राव, बायोकैमिस्ट्री विभाग के डा. पूजा सहोत्रा व डा. गौरव कटोच सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। बहरहाल, मेडिकल कालेज चंबा में इलैक्ट्रालाइज एैनालाइजर मशीन स्थापित होने से अब मरीजों को महंगे खर्च पर टेस्ट के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।

इस टेस्ट को तब किया जाता है अगर आप भर्मित रहते हो, मचली आती है या कमजोरी महसूस होती है कुछ ऐसे लक्षण हैं जो शरीर में इलैक्ट्रोलाइज के संतुलन के बिगड़ने का संकेत हैं! जैसे: इलैक्ट्रोलाइज के असंतुलित होने  के कारण हार्ट भी फेल हो सकता है