सरकारी स्कूलों में अब स्कूल प्रिंसिपल व एसएमसी तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विद्या समीक्षा केंद्र के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के प्रिंस...

सरकारी स्कूलों में अब स्कूल प्रिंसिपल व एसएमसी तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग

सरकारी स्कूलों में अब स्कूल प्रिंसिपल व एसएमसी तय करेंगे छात्रों की वर्दी का रंग

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज विद्या समीक्षा केंद्र के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार ने तय किया है कि सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल एसएमसी के साथ मिलकर अपने- अपने स्कूलों की वर्दी का रंग तय करेंगे यानी सभी सरकारी स्कूल के बच्चे एक जैसी वर्दी नहीं पहनेंगे। नए सत्र से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तर्ज पर अलग-अलग रंग की वर्दी में नजर आएंगे। स्कूल हेड मास्टर और प्रिंसिपल को एसएमसी से चर्चा करने के बाद रंग चुनने का फैसला लेने को कहा गया है।

सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी

सीएम ने कहा कि हमारी गारंटी थी कि प्रदेश के चार विस क्षेत्रों में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन अब शिक्षा मंत्री के साथ मिल कर हमने तय किया कि सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। इस तरह से सरकार ने अभी तक चार गारंटियों को पूरा कर लिया है।