नप चम्बा डिस्पोजल प्लेट-गिलास के इस्तेमाल पर कटेगा 500 से लेकर 5000 तक चालान

शहर में डिस्पोजल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल करना रेहड़ी-फड़ी धारकों को अच्छा-खासा महंगा पड़ेगा। नगर परिषद ने रेहड़ी-फडी़ धारकों को डिस्पोजल के बजाय...

नप चम्बा डिस्पोजल प्लेट-गिलास के इस्तेमाल पर कटेगा 500 से लेकर 5000 तक चालान

नप चम्बा डिस्पोजल प्लेट-गिलास के इस्तेमाल पर कटेगा 500 से लेकर 5000 तक चालान

शहर में डिस्पोजल प्लेट और गिलास का इस्तेमाल करना रेहड़ी-फड़ी धारकों को अच्छा-खासा महंगा पड़ेगा।

नगर परिषद ने रेहड़ी-फडी़ धारकों को डिस्पोजल के बजाय स्टील की प्लेट और गिलास के इस्तेमाल के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके कुछ रेहड़ी-फड़ी धारक डिस्पोजल प्लेट और गिलास में ही खाद्य सामग्री ग्राहकों को परोस रहे हैं। ऐसे में अब नप ने रेहड़ी-फड़ी धारकों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। नगर परिषद की टीम जल्द शहर का निरीक्षण करेगी। डिस्पोजल प्लेट और गिलास का प्रयोग करने वाले रेहड़ी-फड़ी धारकों के चालान किए जाएंगे। चालान 500 से 5000 रुपये तक हो सकते हैं।

चम्बा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नप ने किया यह प्रयास 

बीते माह नगर परिषद की टीम ने शहर में पंजीकृत रेहड़ी-फड़ियों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में वार्ड पार्षद सहित नगर परिषद के अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान रेहड़ी-फड़ी धारकों को डिस्पोजल प्लेट और गिलास का उपयोग बंद कर स्टील की प्लेटों और गिलास के इस्तेमाल करने निर्देश दिए गए थे। शहर में अधिकांश जगह डिस्पोजल प्लेट और गिलास के इस्तेमाल से गंदगी फैल रही है। सफाई व्यवस्था में सुधार लाने और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नप ने यह प्रयास किया है। नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि रेहड़ी-फड़ी धारकों को डिस्पोजल प्लेट-गिलास का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं। डिस्पोजल प्लेट-गिलास का इस्तेमाल करने वाले रेहड़ी-फड़ी धारकों के चालान काटे जाएंगे। ये चालान 500 से लेकर 5000 रुपये तक होंगे।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें