चौरासी मंदिर में शिवभक्तों ने शिवमय किया भरमौर मणिमहेश यात्रा में शामिल होकर भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी भरने के लिए बेकरार शिवभक्तों की टोल...
मणिमहेश यात्रियों की चौरासी में बढ़ी तादाद, परिसर में श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन से जमाया रंग
चौरासी मंदिर में शिवभक्तों ने शिवमय किया भरमौर
मणिमहेश यात्रा में शामिल होकर भगवान भोले नाथ के दरबार में हाजिरी भरने के लिए बेकरार शिवभक्तों की टोलियां उपमंडल मुख्यालय पहुंचा रही हैं। जिसके चलते शाम के वक्त सुप्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर में यात्रियों की भीड़ जमा हो रही है और भजन-कीर्तन के दौर से समूचे भरमौर कस्बा भी शिवमयी हो गया है। बहरहाल यात्रा में शुक्रवार के बाद लगातार मणिमहेश यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है। जिसके चलते आगामी दिनों में मौसम साफ रहता है, तो यह राधाअष्टमी पर्व पर लाखों की भीड़ यहां पर जुटने की उम्मीदें भी प्रबल हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई और अगस्त माह में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश के चलते हुए नुकसान का असर मणिमहेश यात्रा पर भी साफ देखने को मिल रहा था।
यहीं बजह मानी जा रही है कि मणिमहेश यात्रा के अधिकारिक तौर पर आरंभ होने के बाद डल झील की ओर रूख करने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम रही। जिसके बाद गत दिनों शुक्रवार से मणिमहेश यात्रियों की संख्या भरमौर में बढऩे लगी है और दो दिनों में ही करीब दस हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करवाया था। उधर, सोमवार दोपहर बाद भारी तादाद में मणिमहेश यात्रियों ने भरमौर की ओर रूख किया है। जिसके चलते चौरासी मंदिर परिसर में भी यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। सोमवार को हालात यह रहे कि दोपहर बाद यहां स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। वहीं शाम के बाद इनकी संख्या में ओर इजाफा हो गया। उधर, मणिमहेश यात्रियों की भीड़ बढऩे से स्थानीय कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक दिखने लगी है। वहीं होटल-ढाबा संचालकों को भी आगामी दिनों में ओर बेहतर कारोबार होने की उम्मीद जगी है।