क्रिसमस से पहले वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शिमला और चायल में 50 फीसदी जबकि कसौली में होटलों के 70 फीसदी तक कमरे...
शिमला और चायल में क्रिसमस से पहले वीकेंड पर हिमाचल में बढ़ी सैलानियों की संख्या, 70 फीसदी होटल बुक
क्रिसमस से पहले वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। शिमला और चायल में 50 फीसदी जबकि कसौली में होटलों के 70 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। वहीं, बर्फ का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं। धर्मशाला और डलहौजी में भी वीकेंड पर सैलानियों की आवाजाही बढ़ी है। दिसंबर के महीने में सैलानियों ने बड़ी संख्या में हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है। खासतौर पर वीकेंड पर बड़ी संख्या में सैलानी शिमला, मनाली, चायल, कसौली पहुंच रहे हैं। शिमला में वीकेंड पर सैलानियों की खूब रौनक बढ़ने लगी है। शनिवार को शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर पूरे दिन सैलानी उमड़े। बड़ी संख्या में सैलानी कुफरी और नारकंडा भी पहुंच रहे हैं। हिमाचल आ रहे सैलानी अब बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। सैलानी बर्फ में अठखेलियां करने के लिए आतुर हैं।
टूरिस्ट बर्फबारी के पूर्वानुमान के हिसाब से करवा रहे हैं होटलों की बुकिंग
शिमला के होटलों में फोन कर टूरिस्ट पूछ रहे हैं कि कब तक बर्फबारी का पूर्वानुमान है। फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले वीकेंड पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग भी चल रही है। ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि शिमला और चायल के होटलों में कमरों की बुकिंग 50 फीसदी और कसौली में 60 से 70 फीसदी चल रही है। कुल्लू मनाली में बर्फ सैलानियों को आकर्षित कर रही है। धर्मशाला और डलहौजी में भी वीकेंड पर टूरिस्टों की संख्या बढ़ी है।
पहली बार विंटर सीजन में 30 फीसदी तक डिस्काउंट
पहली बार विंटर टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटन स्थलों पर सैलानियों को 20 से 30 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए ट्रैवल एजेंसियां भी पैकेज बुक करने पर 30 फीसदी तक छूट दे रही हैं। आमतौर पर प्रदेश में 20 दिसंबर के बाद होटलों और ट्रैवल एजेंसियों के डिस्काउंट बंद कर दिए जाते हैं। कश्मीर के साथ चल रही स्पर्धा के चलते यह छूट जारी की गई है।