सरकार बनने के बाद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले कार्यक्रम में पहली बार पर्यटन नगरी के राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्नि...
विंटर कार्निवाल मनाली की तैयारियों में जुटे अफसर, क्रिसमस पर डाली जाएगी कुल्लवी नाटी
सरकार बनने के बाद और मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले कार्यक्रम में पहली बार पर्यटन नगरी के राष्ट्रीय स्तरीय विंटर कार्निवाल के शुभांरभ पर पहुंचे थे। वहीं, इस बार होने जा रहे विंटर कार्निवाल को और खास बनाने के लिए एसडीएम मनाली सहित मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित कार्निवाल कमेटी के सदस्य जुट गए है। इस बार न केवल मुख्यमंत्री का स्वागत खास होगा, बल्कि कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी खास तरीके से आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन की ओर से प्री-कार्निवाल एक्टिविटी मनाली में शुरू की जा रही है
वहीं, कार्निवाल शुरू होने से पहले ही ऐसे में प्रशासन की ओर से प्री-कार्निवाल एक्टिविटी भी यहां पर शुरू की जा रही है। जी हां, यह पहला मौका है, जब कार्निवाल से पहले तैयारी होगी ताकि कार्निवाल तक उसे और बेहतर किया जा सके। इस बार प्रशासन की ओर से क्रिसमस व नए साल में कुल्लवी नाटी होगी, ताकि देश-विदेश से मनाली घूमने के लिए आने वाले सैलानी जहां कुल्लवी संस्कृति से रू-ब-रू हो सके, तो वहीं वह भी नाटी करने का आनंद भी उठा सके। ऐसे में क्रिसमस व नए साल पर पहली बार कुल्लवी नाटी का भी आयोजन होगा। वहीं, बाहरी राज्यों से भी संस्कृति इस बार कार्निवाल में देखने को मिल सकती है। इसके लिए भी बाहरी राज्यों से जो गु्रप कार्निवाल में आते थे, वह भी मनाली प्रशासन की बेबसाइट पर अपने आने के बारे में जानकारी देंगे और अपना पंजीकरण करवाएंगे।