बुढ़ापे में पेंशन के सहारे गुजर-बसर करने वाले बुजुर्ग पिछले कुछ माह से पेंशन न मिलने से थे परेशान हजारों लोगों को सामाजिक पेंशन इसी महीने जार...
जल्द मिलेगी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, सरकार ने जिलों से मांगी रिपोर्ट
बुढ़ापे में पेंशन के सहारे गुजर-बसर करने वाले बुजुर्ग पिछले कुछ माह से पेंशन न मिलने से थे परेशान
हजारों लोगों को सामाजिक पेंशन इसी महीने जारी हो सकती है। प्रदेश सरकार ने जिला वेलफेयर आफिस से पूरी डिटेल मांगी है कि कितने पात्रों को पेंशन सुविधा मिलनी है। विभाग द्वारा रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द सामाजिक सुरक्षा पेंशर प्रदेश सरकार जारी कर देगी। अब सरकारी स्तर पर जिलों से टारगेट मांग लिए गए हैं। ऐसे में प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। हिमाचल सरकार प्रदेश के हजारों पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है, लेकिन पिछले कुछ माह से पात्रों को पेंशन नहीं मिल रही है। जानकारी के अनुसार अकेले कांगड़ा जिला में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन लेने वालों का आंकड़ा करीब एक लाख 75 हजार के करीब है, लेकिन पेंशन न मिलने से कई लोग परेशान है। बुढ़ापे में पेंशन के सहारे गुजर-बसर करने वाले बुजुर्ग पेंशन के लिए बैंकों व पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं।
बुजुर्ग पेंशन के लिए बैंकों व पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट-काट कर थक गए
कई लोगों ने बताया कि जब वे पोस्ट ऑफिस व बैंकों में पेंशन के बारे में पता कर रहे हैं, तो एक ही जवाब सुनने को मिल रहा है कि अभी पेंशन नहीं आई है। ऐसे में बुजुर्ग व अन्य पेंशनधारकों को मायूस होकर वापस घरों को लौटना पड़ रहा हैं। जानकारी के अनुसार जिला के दिव्यांगजनों को पेंशन अगस्त के बाद से नहीं मिल पाई है। जिला कांगड़ा में प्रदेश सरकार द्वारा करीब एक लाख 75 हजार लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है, जिसमें बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन शामिल हैं। इन्हें जनवरी महीने में पेंशन मिलनी थी, लेकिन सरकार द्वारा विभाग को बजट ही मुहैया नहीं करवाया गया है, जिसके चलते पेंशन समय पर जारी नहीं हो पाई। प्रदेश सरकार ने अब विभाग से पात्रों की डिटेल मंगवा ली है, तो माना जा रहा है कि इसी महीने सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी हो जाएगी।
बजट जारी होते ही राहत
जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों की रिपोर्ट मंगवाई है। जैसे ही प्रदेश सरकार बजट जारी करती है, लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उनके खातों में डाल दी जाएगी। उम्मीद है जल्द पात्र लोगों को पेंशन मिल जाएगी।