खटारा बसें, बैटरियां पुरानी, ठंड में स्टार्ट नहीं हो पा रहे इंजन

पुरानी बैटरियों के कारण इंजन स्टार्ट होने में आ रही समस्या  हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में इन दिनों ठंड के चलते तकनीकी समस्याएं आ...

खटारा बसें, बैटरियां पुरानी, ठंड में स्टार्ट नहीं हो पा रहे इंजन

खटारा बसें, बैटरियां पुरानी, ठंड में स्टार्ट नहीं हो पा रहे इंजन

पुरानी बैटरियों के कारण इंजन स्टार्ट होने में आ रही समस्या 

हिमाचल पथ परिवहन निगम चंबा डिपो की बसों में इन दिनों ठंड के चलते तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। हाल ही में जिले में ठंड के बढ़ने के कारण पांच बसों के खराब होने के मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं का मुख्य कारण पुरानी बैटरियों को बताया जा रहा है। जिनकी वजह से इंजन स्टार्ट नहीं हो पा रहा है। एचआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार ठंड के कारण बैटरियों की क्षमता में कमी आ जाती है। इससे बसें सही समय पर शुरू नहीं हो पा रही हैं। विशेष रूप से चंबा की जिन बसों में पुरानी बैटरियां लगी हैं, उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते 10 दिन में पांच बसें ठंड के कारण कहीं न कहीं रुक गई हैं। इसके बाद स्टार्ट नहीं हो पाई है। ऐसे मामले विशेषकर भरमौर, पांगी, सलूणी और चंबा में आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सुबह के समय भी बसों को स्टार्ट होने में काफी समय लग रहा है।

ठंड की वजह से बसों के स्टार्ट न होने पर यात्रियों को हो रही परेशानी 

चंबा डिपो में पहले ही बसों की कमी चल रही है। ऐसे में ठंड से खटारा बसें अब स्टार्ट तक नहीं हो रही है, जो हो रही है वो बीच रास्ते में ही हांफ रही हैं। स्थानीय निवासी और यात्रियों ने समस्या पर चिंता जताई है और मांग की है कि निगम प्रबंधन जल्द ही इन बसों की बैटरियों को बदलें, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। ठंड की वजह से बसों के स्टार्ट न होने के मामले आए है। जिसका कारण पुरानी बैटरियां हैं। एक दो दिन के भीतर नई बैटरियां पहुंच जाएंगी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें