चंबा में जिंदा जला बुजुर्ग, चूल्हे की आग की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा

कुनबग के 80 वर्षीय रामदयाल वासी की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत  ग्राम पंचायत बाट में शनिवार शाम चूल्हे की आग की चपेट में आकर बुजुर्ग की...

चंबा में जिंदा जला बुजुर्ग, चूल्हे की आग की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा

चंबा में जिंदा जला बुजुर्ग, चूल्हे की आग की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा

कुनबग के 80 वर्षीय रामदयाल वासी की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत 

ग्राम पंचायत बाट में शनिवार शाम चूल्हे की आग की चपेट में आकर बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रामदयाल वासी कुनबग के तौर पर की गई है। पुलिस ने रविवार को शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्तल्ला रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। कुनबग गांव का 80 वर्षीय रामदयाल अपने घर की दूसरी मंजिल में रसोइघर में चूल्हे के नजदीक बिस्तर लगाकर सोया हुआ था। इसी दौरान रामदयाल के बिस्तर ने आग पकड़ ली। सांझ पहर घर लौटे रामदयाल के बेटे ने रसोईघर से धुंआ उठता देखा। इस पर बेटे ने तुरंत उपर जाकर देखा तो पिता को बिस्तर पर बुरी तरह जला हुआ पाया। 

पुलिस ने रामदयाल की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई शुरू की 

मदद के लिए चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने तुरंत रामदयाल को उठाकर मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया, जहां मौजूद चिकित्सक ने रामदयाल को मृत घोषित करार दे दिया। घटना की सूचना पाते ही सदर पुलिस थाना से टीम ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। रविवार को पुलिस ने घटना से जुड़ी कागजी औपचारिकताएं निपटाने के साथ ही परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।