दिवाली पर हिमोत्कर्ष परिषद शाखा ने बेहतरीन सेवाएं देने पर कमियों को उपहार किए भेंट हिमोत्कर्ष परिषद शाखा डलहौजी ने दिवाली का त्योहार स्वच्छता कर्मि...
दिवाली पर हिमोत्कर्ष परिषद शाखा ने डलहौजी के स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित
दिवाली पर हिमोत्कर्ष परिषद शाखा ने बेहतरीन सेवाएं देने पर कमियों को उपहार किए भेंट
हिमोत्कर्ष परिषद शाखा डलहौजी ने दिवाली का त्योहार स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित कर मनाया। इस दौरान परिषद के अध्यक्ष सतपाल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष लक्षित सोनी, महासचिव जगदीप अरोड़ा व अन्य पदाधिकारियों ने स्वच्छता कर्मियों को उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर वास करते हैं। स्वच्छता के कार्य में सबसे ज्यादा योगदान सफाई कर्मचारी दे रहे हैं। ये लोग बिना समय की परवाह किए चौक, चौराहों, सडक़ों,नालियों एवं नालों की सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते हैं।
सफाई कर्मी ही स्वच्छता अभियान के सच्चे प्रहरी
इसी बात को ध्यान में रखते हुए परिषद द्वारा नियमित सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। लक्षित सोनी ने कहा कि सफाई कर्मचारी ही हर रोज सुबह दूसरों के घरों के आस-पास सफाई करते हैं। एक देश का सच्चा नागरिक होने के नाते हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम लोग भी अपने आस-पास की सफाई का ख्याल रखें। यह कहना गलत नहीं होगा कि सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान के सच्चे प्रहरी हैं इन्हीं के प्रयासों से शहर को साफ रखने में मदद मिलती है व बहुत सी बिमारियों से हमारी रक्षा होती है। इस अवसर पर शाखा सदस्यों में चेतन भटनागर, कमल किशोर, एचएस चौहान, प्रमोद महाजन, उमेश नंदन, प्रदीप, निशा गुप्ता आदि मौजूद रहे।