रक्षाबंधन पर हिमाचल HRTC ने दी बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सौगात

महिलाओं को यह फ्री बस यात्रा सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक ही मिलेगी रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं सहित सभी बहनों को सोमवार को फ्री ब...

रक्षाबंधन पर हिमाचल HRTC ने दी बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सौगात

रक्षाबंधन पर हिमाचल HRTC ने दी बहनों को बसों में फ्री यात्रा की सौगात

महिलाओं को यह फ्री बस यात्रा सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक ही मिलेगी

रक्षाबंधन पर एचआरटीसी की बसों में महिलाओं सहित सभी बहनों को सोमवार को फ्री बस सेवा मिलेगी। रक्षाबंधन पर बहनों से एचआरटीसी बसों में किसी भी प्रकार का किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं को फ्री बस यात्रा सुबह सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक मिलेगी। सूरज ढलने के बाद निगम की बसों में महिलाओं से पहले की तरह आधा किराया ही लिया जाएगा। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी की छूट दी जाती है। इस छूट के तहत महिलाओं से आधा किराया लिया जाता है। 

महिला द्वारा सरकारी बस को हाथ देने पर बस का रोका जाना जरूरी होगा 

आरएम शिमला विनोद शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर निगम प्रबंधन कार्यालय की ओर से चालकों और परिचालकों को आदेश जारी किए गए हैं कि कहीं पर भी अगर महिला सरकारी बस को हाथ देती है तो बस को रोका जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर चालक या परिचालक की यदि शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महिलाएं रक्षाबंधन पर एचआरटीसी में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें