पांगी मे आठ दिन में महज तीन घंटे बिजली आपूर्ति, अंधेरे में कट रहीं रातें, ठंड ले रही इम्तिहान जनजातीय क्षेत्र पांगी में विद्युत उपभोक्ताओं को...
आठ दिन में महज तीन घंटे बिजली आपूर्ति, अंधेरे में कट रहीं रातें, ठंड ले रही इम्तिहान
पांगी मे आठ दिन में महज तीन घंटे बिजली आपूर्ति, अंधेरे में कट रहीं रातें, ठंड ले रही इम्तिहान
जनजातीय क्षेत्र पांगी में विद्युत उपभोक्ताओं को बीते आठ दिन में महज तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति मिल पाई है। ठंड के चलते यहां पानी के स्रोत जमना शुरू हो गए हैं, जिससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। इस कारण पांगीवासियों की रातें अंधेरे में ही काटनी पड़ रही है। क्षेत्र की 25 हजार आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत आपूर्ति ठप होने का खामियाजा स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा, लोक मित्र केंद्रों और आटा चक्की संचालकों को उठाना पड़ रहा है।
ग्रामीण बृजलाल, शेर सिंह, इंद्रा कुमारी, देसराज, शन्नू कुमारी, सरोजनी, भीमसेन, कांता कुमारी, कमला देवी, केदारनाथ, सतीश शर्मा, कौश्लया देवी, पदमदेव, कुशला देवी और चंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में साच पावर हाउस से आठ दिन तक पांगी घाटी में बिजली आपूर्ति नहीं हुई।