दिसंबर से चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की सेवाएं लोगों को सरोल में बनाए जा रहे नए भवन में मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद मरीजों को बीमारी का इलाज करवाने...
दिसंबर में चंबा से सरोल शिफ्ट होंगी, चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं
दिसंबर से चंबा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी की सेवाएं लोगों को सरोल में बनाए जा रहे नए भवन में मिलनी शुरू हो जाएंगी। इसके बाद मरीजों को बीमारी का इलाज करवाने के लिए सरोल जाना पड़ेगा। मिंजर मेले के दौरान चंबा दौरे पर आए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सरोल में बन रहे नए भवन का निरीक्षण किया था। भवन निर्माण करने वाली कंपनी ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया था कि दिसंबर तक सरोल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। दिसंबर तक ओपीडी की सेवाएं सरोल में शिफ्ट कर दी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कंपनी और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए थे कि दिसंबर में हर हाल में सरोल में नए भवन का निर्माण पूरा करवाएं। वह स्वयं ओपीडी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद कंपनी और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सरोल में शिफ्ट करने में जुट गए थे।
मौजूदा समय में जिला अस्पताल के भवन में मेडिकल कॉलेज की ओपीडी चलाई जा रही हैं। जिले भर के मरीजों को इन ओपीडी में विशेषज्ञ से इलाज करवाने में परेशानी होती है। नए भवन में ओपीडी शिफ्ट होने से भीड़ की परेशानी से निजात मिलेगी।
लोगाें को मिलेगी सुविधा, नहीं होगी गाड़ी पार्क करने की चिंता
चुराह डलहौजी विधानसभा क्षेत्र व भटियात के लोगों को नए मेडिकल कॉलेज भवन में पहुंचना आसान होगा। उन्हें परेल से चंबा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। परेल से सीधे रावी नदी पर बने पुल के जरिये इन इलाकों के मरीज सरोल में मेडिकल कॉलेज के नए भवन में पहुंच जाएंगे। ऐसे में नया भवन चालू होने से इन क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्हें शहर की भीड़भाड़ में अपनी गाड़ी को पार्क करने की चिंता भी नहीं सताएगी।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया समन्वयक डॉक्टर पंकज गुप्ता ने बताया कि अगले महीने सरोल के नए भवन में ओपीडी शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए कंपनी को अपना निर्माण कार्य समय पर पूरा करने को कहा गया है। मरीजों की हरेक सुविधा को लेकर नए भवन में इंतजाम किए गए हैं।