ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के जनरल हाउस में विधायक नीरज नैयर ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों पर दिए टिप्स ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा का जनरल हाउस श...
चम्बा मेडिकल कालेज के नए भवन में जल्द शुरू होगी ओपीडी
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा के जनरल हाउस में विधायक नीरज नैयर ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों पर दिए टिप्स
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा का जनरल हाउस शुक्रवार को पार्टी कार्यालय हाल में संपन्न हुआ। बैठक में सदर विधायक नीरज नैयर ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर ने की। सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान मेडिकल कालेज चंबा के भवन निर्माण हेतु 150 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इससे मेडिकल कालेज भवन के निर्माण कार्य में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेडिकल कालेज चंबा के नए भवन में ओपीडी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज चंबा के नए भवन के लिए ग्रजन से सरोल तक पेयजल लाइन हेतु 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसका काम युद्धस्तर पर जारी है।
देश भर में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण में चंबा विधानसभा क्षेत्र की आठ सडक़ों के उन्नयन का चयन किया गया
चम्बा मेडिकल कालेज ओपीडी का विधिवत् लोकार्पण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उदयपुर पंचायत मे चयनित 50 बीघा भूमि पर अंग्रेजी मीडियम स्कूल का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 42 नई सडक़ों के निर्माण का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा गया। इसमें अधिकतर सडक़ों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण में चंबा विधानसभा क्षेत्र की आठ सडक़ों के उन्नयन का चयन किया गया है। इसके लिए 80 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है।