हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जहां विपक्षी विधायक गारंटियों को चोला पहने विधानसभा पहुंचे थे वहीं आज दूसरे दिन वे गोबर लेकर पहुंच गए। हा...
हिमाचल विधानसभा में टोकरी में गोबर लेकर पहुंचा विपक्ष, स्टोन क्रशर को लेकर टकराव, किया वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन जहां विपक्षी विधायक गारंटियों को चोला पहने विधानसभा पहुंचे थे वहीं आज दूसरे दिन वे गोबर लेकर पहुंच गए। हाथों में गोबर की टोकरियां लिए विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर खूब नारेबाजी की और 2 रु. किलो गोबर की बोली लगाई। पिछले दो दिनों से विपक्ष सत्ता पक्ष को गारंटियों की याद दिला रहा है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम बोले लोगों का गोबर एक साल में सूख गया
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात कही थी लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस गारंटी को पूरा नहीं किया है और लोगों का गोबर 1 साल में सूख गया है जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं। सीएम सुक्खू को गोबर की टोकरियां सौंपी जाएगी और पूछा जाएगा की गोबर खरीदने की गारंटी कब पूरी होगी। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और झूठी गारंटियां जनता को दी लेकिन विपक्ष इन गारंटियों को भूलने नहीं देगा। विपक्ष एक-एक करके सभी गारंटियों को लेकर सरकार से सवाल पूछेगा।
स्टोन क्रशर से जुड़े प्रश्न को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में पहले नोकझोंक फिर वॉकआउट
हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष और विपक्ष में स्टोन क्रशर से जुड़े प्रश्न को लेकर तीखी-नोकझोंक हुई। सुलह से BJP विधायक विपिन सिंह परमार और देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने स्टोन क्रशर को लेकर सवाल पूछा था। इस मामले में सीएम सुखविंदर सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कई बार आमने-सामने आए। स्टोन क्रशर से जुड़े सवाल पर सीएम सुक्खू के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।