हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मुद्दा उठा। वि...
आउटसोर्स कर्मचारियों के मुद्दे पर चर्चा की मंजूरी ना मिलने पर विपक्ष का सदन से वॉकआउट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवा दिन है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का मुद्दा उठा। विपक्ष के द्वारा नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव दिया गया, जिस पर चर्चा की मंजूरी ना मिलने पर विपक्ष ने हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज हजारों आउटसोर्स कर्मियों को सड़कों पर छोड़ दिया है, इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। छह महीने से उनको सैलरी नहीं मिल पाई है। जब सैलरी नहीं मिल रही तो उनके परिवार का गुजारा कैसे चल रहा होगा।