हिमाचल के सात जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का करेंगे स्वागत मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार से अगले 48 घंटे तक हिमाचल के सात जिल...

हिमाचल के सात जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल के सात जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का करेंगे स्वागत

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार से अगले 48 घंटे तक हिमाचल के सात जिलों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, मंडी और शिमला जिला में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। हिमाचल प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के बाद अब न्यू ईयर से पहले भी अच्छी बर्फबारी होगी। देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम खराब होने लगेगा और गुरुवार शाम से लेकर 28 व 29 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में भारी बर्फबारी होगी। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा।

पर्यटकों की सुविधा के लिए शिमला और कुल्लू जिला में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए किए खास इंतजाम

इससे प्रशासन के पास पयर्टन स्थलों को जोडऩे वाले सडक़ें खोलने का पूरा समय होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए शिमला और कुल्लू जिला में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम कर रखे हैं। मगर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के पहाड़ों पर पहुंचने से मनाली, अटल टनल रोहतांग और शिमला में टूरिस्ट को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है, इसलिए सैलानियों को जहां भी जाना है, एक-घंटे पहले डेस्टिनेशन को निकलना उचित रहेगा। सरकार ने सैलानियों की सुविधा के लिए 24 घंटे दुकानें खुले रखने की इजाजत पहले ही दे रखी है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें